लोग समझते है कि Creativity चित्र और कला के क्षेत्रों में मानी जाती है, पर अब ये कहना गलत होगा कि सिर्फ एक कलाकार ही Creative हो सकता है।
जैसे अगर कोई भी व्यक्ति Business में रहा है तोह उसे पता ही होगा कि, एक नई चीज़ का Production और उसकी Sales कितनी ज़रूरी है।
आज के समय में जहाँ इतने सारे प्रतियोगी हैं, Creativity तुम्हारी Success और काम से जुड़ी है।
मेरे हिसाब से Creativity हर काम के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चलती है। हाँ, कुछ लोगों के लिए Creative होना आसान है, पर इसका मतलब ये नहीं कि इसकी क्षमता इतनी ही है। चलिए कुछ ऐसे तरीके जानते है, जिनसे आप अपनी Creativity बढ़ा कर उसका उपयोग कर सकते हैं।
Creative बनने के टिप्स
बस शुरू करो
अब ये तुम भी जानते हो कि एक जगह बैठ कर कुछ नहीं होता। चाहे तुम कोई भी हो, ज़िन्दगी में कुछ हासिल करने के लिए Success कि भावना ज़रूरी होती है। तुम जब बाहर निकलोगे तोह बाकी लोगों को देख कर Inspire होंगे और तुम्हरे अंदर नए Ideas भी आने लगेंगे।
हमारा ज़्यादा से ज़्यादा समय बैठे-बैठे ही गुज़र जाता है। तोह थोड़ा बहार सैर पर निकलो या फिर घर में ही घूम लो।
इसकी वजह से जो तुम्हारे अंदर Energy उत्पन्न होगी, उसका इस्तेमाल अपने काम को और बेहतर करने में करो।
Inspiration ढूंढो
इतना तो तुम्हें पता ही होगा कि बहुत कम लोग होते हैं जो खुद ही नए-नए Ideas बना लेते हैं।
पर शायद ये नहीं जानते कि जितने भी सफल लोग है उनकी Creativity का राज़ प्रेरणा ही है।
जब लोगों को सोचने में मुश्किल होती है तब वह दुसरो को Observe करते है।
Inspiring गाने सुनो, किताबे पढ़ना शुरू करो। जैसे कि अगर तुम Businessman हो तोह Business से सम्बंधित किताबे पढ़ो, सेमिनार देखो, YouTube पर वीडियो देखो। अगर कोई नया काम शुरू करना चाहते हो, तोह दूसरों को देखो कि वो कैसे कर रहे है। Observe करो मतलब दूसरों से सीखो।
इस से ये मत समझना कि पूरा काम खुद ही ख़तम हो जायेगा। प्रेरणा का काम तुम्हें बस रास्ता दिखाना है, मंज़िल तक तुम्हें खुद ही पहुंचना है।
Meditation करो
हाँ तो अब तुम सोच रहे हो कि Meditation मेरी मदद कैसे करेगी इसमें? क्यों?
देखो Meditation तुम्हारी Creativity बढ़ाने में मदद करे ना करे पर उसके लिए जगह ज़रूर बनाति है। चलो एक उधारण से समझते हैं –
मान लो तुम एक बोतल में पानी भरना चाह रहे हो और तुम्हारे सामने 2 नल है। अब एक नल में गन्दा पानी आता है और एक में साफ़।
तुमने देखा कि अभी तोह गंदा पानी आ रहा है वही भर लेता हूँ। वह बोतल अब पूरी तरहाँ से गंदे पानी में डूब चुकी है।
एकदम से साफ़ पानी आने लगा, अब तुम क्या करोगे? ज़ाहिर सी बात है गंदा पानी गिरा कर साफ़ पानी भरोगे।
Meditation के द्वारा भी यही काम होता है। जब तुम पूरा दिन सोच-सोच कर दिमाग भर लेते हो। Meditation उस को खाली करने मै मदद करता है तांकि तुम नए Ideas सोच पाओ।
खुद से सीखो
ज़ाहिर सी बात है, तुमने कुछ बेहतरीन काम करे होंगे वो भी एकदम सही तरीके से।
अगर कुछ भी दिमाग में नहीं आ रहा तोह उस काम को देख कर विचार लो। कभी कबर तुम कोई भी काम करो सबसे बढ़िया Inspiration तुम्हारे अंदर से आती है।
मैं भी कई बार अटक जाता हूँ। पर घूम फिर कर खुद के कामो से ही Inspire हो जाता हूँ।
एक आदमी कभी-कबार Creatively नहीं सोच पाता इसके कई कारण हो सकते है। अब इस वजह से काम करना थोड़ी ना छोड़ देंगे।
ये टिप्स तुम्हारी मदद ज़रूर करेंगी पर इतना ध्यान रखना की अंदर से जूनून और हौसला साथ में लेकर काम करोगे तोह Creative Ideas अपने आप आएंगे।
आशा करता हूँ तुम लोगो ने कुछ सीखा ही होगा। और अगर ये Creative बनने की टिप्स तुम्हारे काम आयी है तो नीचे Comment Section में ज़रूर बताना और ये Article उनके साथ Share करो जिनको इसकी ज़रूरत हो।
तब तक के लिए ज़िंदा रहो।
0 Comments