इन Success Quotes को बताने से पहले, चलो यहाँ से 10 साल आगे चलते हैं। तुम अपने घर में बच्चों के साथ खेल रहे हो। उनको समझा रहे हो की जिंदगी में कैसे क्या करना चाहिए। पर अगर तुमने खुद ही कुछ हासिल नहीं किया तो अपने बच्चों को कैसे सिखाओगे ? यह 7 Success Quotes तुम्हें इसी future को successful reality बनाने में मदद करेंगे।
“अगर तुम अपने सपनों पर काम नहीं करोगे तो कोई और तुम्हें उनके सपने पर काम करने में लगा देगा।” – Tony Gaskins
तुम सुबह उठ रहे हो, office जा रहे हो office से आ रहे हो। जहाँ तक तुम्हें लगता है कि यहाँ तुम secure हो तो गलत लगता है। पर अगर किसी successful इंसान कि नजर से देखो तुम अपनी जिंदगी बेहतर नहीं बना रहे हो। तुम किसी और कि जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हो। अपनी ज़िंदगी, अपने हिसाब से जीने का अगर तुम सहस नहीं रखोगे तो कोई और तुम पर राज करेगा।
“अगर तुमने अपने पैसे waste कर दिए, मतलब तुम्हारे पास अब पैसे नहीं है, पर अगर तुमने अपना time बर्बाद कर दिया, तब तुमने अपनी जिंदगी का एक हिस्सा खो दिया|” – Michael Leboeuf
किसी ने कहा है कि समय एक अनमोल चीज है। अगर तुम उसकी कीमत नहीं पहचानोगे, तो जिंदगी में कुछ नहीं कर पाओगे। तुम अपना बीता हुआ कल तो नहीं बदल सकते पर आने वाला कल जरूर सुधर सकते हो। अब ये तुम पर है कि तुम अपना समय बर्बाद करोगे या नहीं।
“अगर कोई चीज बहुत ज्यादा important होती है, तो आप उसे करते हैं, चाहे आपके पक्ष में समय हो या ना हो|” – Elon Musk
अगर आपको कोई important काम करना है और कुछ चीजें उसमें रूकावट बन रही है, तो आपको कुछ भी करके वो काम ख़तम करना पड़ेगा। चाहे हालत कैसे भी हों।
“बड़ा सोचो और उनकी मत सुनो जो बोलते हैं कि यह काम नहीं हो सकता। छोटी सोच कि ज़िंदगी बहुत छोटी होती है।” – Tim Ferriss
तुम जिंदगी में जो काम करोगे वहां पर रूकावट पैदा करने वाले बहुत सरे होंगे। यह लोग और कुछ नहीं बस अपनी सोच को तुम पर हावी करना छह रहे हैं।
“छोटे छोटे प्रयासों से ही success मिलती है।” – Robert Collier
यह जिंदगी पूरी तरह से consistency (स्थिरता) पर कायम है। अगर तुम साल भर एक रुपये भी जमा करोगे तो साल के अंत में उसकी कीमत ज्यादा होगी। यही चीज अपने business के साथ करनी है। प्रयास करने से ही तुम्हें success मिलेगी।
“किसी opportunity को choose करने में ज़्यादा समय मत लगाओ कि, सही opportunity हाथ से निकल जाए।” – Michael Dell
कभी कभी काम करते वक़्त, तुम किसी जगह ऐसे अटकते हो कि ज्यादा सोच लेते हो। जो कि चीजें आसान करने के बजाये उन्हें और मुश्किल बना देती है। एक problem कि वजह से अपने आप को कभी मत रोकना, हमेशा आगे बढ़ाते रहना। तुम्हारी खुद कि जिंदगी है अगर tum यह step नहीं ले पाए तो कोई और ले लेगा।
“जरुरी यह नहीं है कि तुम गिरे, जरुरी है कि क्या तुम गिरने के बाद वापस उठे?” – Vince Lombardi
जिंदगी में ऐसे कई situation आएँगे, जहाँ तुम्हें लगेगा कि तुम हार चुके हो। मगर उन situations से ही बहार आने को success कहा जाएगा। तुम्हें उन्हीं चीजों से सीखना होगा और उन्ही चीजों का इस्तेमाल कर के आगे बढ़ना होगा।
जितने भी Hindi Motivational Quotes ऊपर दिए गए हैं सारे ही तुम्हारी मदद करेंगे। कभी भी सीख और पढ़ाई मैं भाषा problem नहीं बनती है। किसी भी चीज को अगर आराम से समझा जाए तो सब आसान है और तुम्हारी success (सफलता) पक्की।
नीचे Comment section में जरूर बताना इनमें से कौन सा Success Quote तुम्हें सब हासिल करने के लिए inspire करता है।
Nice Article